रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में अब ऑटो की तरह लोग बाइक की भी सवारी कर पाएंगे। बाइक राइडिंग सर्विस रैपिडो रायपुर में अपनी सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसके चलते बेरोजगारों को नौकरी का भी मौका मिलेगा। कंपनी 500 लोकल बाइक राइडर्स की भर्ती करने जा रही है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र इसको लेकर 7 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के पुराना पुलिस मुख्यालय कैंपस में होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज भर्ती करेगी।
इस पद के लिए कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए। इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का दुपहिया वाहन, आर.सी.बुक, लायसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक होना अनिवार्य है। 7 अप्रैल को इस काम के लिए बरोजगार युवक सीधे पुलिस हेड क्वार्टर जाकर अप्लाई कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
