छत्तीसगढ़ माडल ने फिर लहराया देश में सफलता का परचम, प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ माडल ने एक बार फिर पूरे देश में सफलता कि परचम बुलंद किया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों के साथ साझा की है। उन्होंने बताया कि मार्च में ही देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा यह संभव इसलिए हुआ, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये-नये अवसर सृजित हो रहे हैं।