दुर्ग (छत्तीसगढ़)। यूक्रेन से लौटे छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षित वापसी को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य रहा जिसने छात्रों को लाने नोडल अधिकारी नियुक्त किया। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से यहां के छात्रों को शीघ्र ही यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने आए हैं।
