दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के खालसा बीएड कॉलेज में सोमवार को वार्षिक सम्मेलन उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया था। विशेष अथिति के रूप में हेमचंद विश्व विद्यालय के रेजिस्ट्रार प्रशांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पांडेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की छात्र जीवन हमेशा सब को याद रहता है और याद इसे रखना चाहिए। उसमें पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन भी ज़रूरी है। इससे छात्राओं को बहुत प्रेरणा मिली और सभी छात्र छात्राओं ने तालियों से उनके उदबोधन का स्वागत कीया।
प्रशांत श्रीवास्तव ने भी अपने उद्बोधन में छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। खालसा कॉलेज के डायरेक्टर अरविन्दर सिंह खुराना ने कहा कि पढ़ाई बहुत ज़रूरी है इंसान को पढ़ना चाहिए क्योंकि पढ़ा लिखा इंसान कभी ख़ाली नहीं बैठता है कुछ ना कुछ कर ही लेता है।
खालसा बीएड कॉलेज के डायरेक्टर अरविन्दर सिंह खुराना, प्रदीप लेखवानी, दीप्ति कौर खुराना, नीलम लेखवानी ने मिलकर आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। खालसा बीए कॉलेज की प्रिन्सिपल नेहा ने अंत में आभार प्रदर्शन किया। आभा शर्मा मैडम ने खालसा कॉलेज के बारे में पूरी उपलब्धियाँ बताई।
कार्यक्रम में खालसा एजुकेशन सोसाययटी के चयरमैन त्रिलोक सिंह ढ़िल्लो, वाइस चयरमैन तरसेम सिंह ढ़िल्लो, अवतार सिंह रंधावा प्रिन्सिपल लखविंदर कौर, वाइस प्रिन्सिपल किरण ढ़ांड की विशेष उपस्थित रही। खालसा बीएड कॉलेज की मोहिनी महोबिया, आभा शर्मा, ललिता परमार, देहुती बंछोर, रिशिका सोनी, योगेश देवांगन,उ षा दीदी ने मिलकर छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के लिए तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाया।