
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई इस्पात संयंत्र में काम के दौरान मृत श्रमिक के परिवार को सहयोग प्रदान करने की मांग अनुसूचित समाज द्वारा की गई। इस मुद्दे को लेकर मृतक की पत्नी के साथ समाज की महिलाओं ने आज कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। बाद में ज्ञापन सौंपा गया। जिसके मृत श्रमिक की पत्नी को बीएसपी में स्थायी नियुक्ति प्रदान करने तथा उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।
बता दें कि संयंत्र के एसएमएस-3 में कार्यरत श्रमिक केवल 8 मार्च को घायल हो गया था। जिसे भिलाई नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 में दाखिल कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने नौकरी की मांग और मुआवजा की मांग को लेकर शव को लेने से इंकार कर दिया था। इसी मांग को लेकर मृत श्रमिक की खुर्सीपार जोन3 निवासी पत्नी बुधयारिन बाई के साथ समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट में नारेबाजी की। इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि श्रमिक केवल मेसर्स बसंत ब्रदर्स के लिए काम करता था और उससे बिना सुरक्षा साधन उपलब्ध कराए प्लांट में काम लिया जा रहा था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ज्ञापन में बीएसपी में मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने तथा मेसर्स बसंत ब्रदर्स से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। साथ ही मांग का निराकरण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी समाज द्वारा दी गई है।

