एम्स रायपुर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर महिला आयोग सख्त, डायरेक्टर को किया जाएगा तलब

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य डॉ अनिता रावटे की उपस्थिति में पिछले दिनों राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान आयोग ने एम्स रायपुर के खिलाफ महिलाओं के इलाज में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में मिल रही शिकायतों और डाक्टरों के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप को गंभीरता से लिया। शिकायतों के निराकरण के लिए आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक ने एम्स के डॉयरेक्टर को निर्धारित तिथि पर तलब किए जाने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के प्रकरण में आवेदिका ने उल्लेखित किया कि एम्स के विरुद्ध कई शिकायतें है। क्या कारण है कि एम्स के डॉक्टर एक दूसरे के खिलाफ है, एक छात्रा की आत्महत्या के खिलाफ प्रकरण महिला आयोग में लंबित है। इन सभी शिकायतों के निराकरण के लिए महिला आयोग के अध्यक्ष डाॅ किरणमयी नायक ने एम्स के डायरेक्टर को बुलाकर एम्स के सभी प्रकरणों की सुनवाई एक साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम्स के समस्त प्रकरणों को एक साथ जांच कराकर एक दिन सिर्फ एम्स के ही प्रकरणों में जनसुनवाई किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रकरणों की सूची बनाकर एम्स के डायरेक्टर को भेजकर विस्तृत जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लेकर आयोग में आने के लिए सूचना आयोग से भेजा जाएगा जिससे एम्स के समस्त प्रकरण निराकृत किया जा सके।

One thought on “एम्स रायपुर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर महिला आयोग सख्त, डायरेक्टर को किया जाएगा तलब

Comments are closed.