महाशिवरात्रि पर्व पर शिवनाथ नदी पर आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम, दुर्ग निगम ने प्रारंभ की तैयारियां

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्ग की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के तट पर कल भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। इस अवसर पर यहां मेला का आयोजन भी किया जाएगा। महाआरती के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक अरुण वोरा के साथ दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी ने मौका निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि शिवनाथ नदी के महमरा घाट के निरीक्षण के दौरान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवनाथ तट पर हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शिवनाथ तट पर कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को करने आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता आर.के.पांडेय, सहयक अभियंता आर.के.पालिया, नोडल अधिकारी प्रकाशचंद थावनी को जिम्मेदारी दी है। महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार शिवनाथ तट पर श्रद्धालुओं की आस्था के तहत् बर्फ का शिव लिंग स्थापित किया जावेगा। 1 मार्च मंगलवार को भव्य शिवनाथ महोत्सव मंडई मेला का आयोजन किया जायेगें।महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर आयोजित महोत्सव मंडई मेला सुबह 5 बजे दुर्ग शहर की प्राणदायिनी नदी शिवनाथ की महाआरती एवं सुबह 7 बजे महाआरती होगी। फुटकर दुकानदारों के लिए स्टाल बनाए जा रहे है। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है । शिवनाथ तट पर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रुम बनाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान महापौर व आयुक्त ने दिए।
महापौर बाकलीवाल ने बताया आयुक्त मंडावी ने शिवनाथ मेले कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। वे सभी अपने-अपने कार्यो को पूरी जिम्मेदारी से करें। महाशिवरात्रि पर्व पर दुर्ग शहर सहित भिलाई और आस-पास जिला गांव से लोग यहाॅ आते हैं । यहाॅ आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए एक निर्धारित स्थान पर पंडाल लगायें, और पेयजल की व्यवस्था किया जावे। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव, सहायक नोडल स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, ईश्वर वर्मा, भुवान दास साहू, शशिकांत यादव, शौएब अहमद, आचार्य पंडित लव कुश शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।