दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कल 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के स्कूली टीन एजर्स को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा जिले की 81 स्कूलों में बच्चों का वैक्सीनेशन किए जाने की व्यवस्था की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीबी सिंह बंजारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अभियान के लिए 20 हजार वैक्सीन की डोज जिले को उपलब्ध कराई गई है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 जनवरी से देश भर में 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना टीका लगाए जाने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में दुर्ग जिले के एक लाख से अधिक स्कूलों बच्चों को टीका लगाए जाने की तैयारी की गई है। जिले के 81 स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बंजारे ने बताया कि जिले फिलहाल स्कूली बच्चों को टीका लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। गैर स्कूली बच्चों का टीकाकरण कब से प्रारंभ होगा इस पर अभी विचार नहीं किया गया है।
एक बड़ा वर्ग रहेगा टीकाकरण से वंचित
बता दें कि निर्धारित आयु वर्ग के बच्चे में अधिकांश कक्षा 10 से 12 वीं तक के छात्र टीकाकरण के पात्र होगें। सामान्यत 17 वर्ष की आयु में छात्र 12 वीं पास कर लेतें है और उनका स्कूल से नाता टूट जाता है। इस स्थिति में प्रशासन द्वारा फिलहाल बनाए गए प्लान के अनुसार 17 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह टीकाकरण से वंचित हो रहा है। इसके अलावा 8 वीं या 10 वीं के बाद भी कुछ छात्र पढाई छोड देते है। इन किशोरों के लिए भी प्रशासन द्वारा वर्तमान में तैयार प्लान में टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गैर स्कूली टीन एजर्स के लिए टीकाकरण की व्यवस्था नहीं किए जाने से इस अभियान से किशोरों के एक बड़े वर्ग के वंचित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

