छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, गुरूद्वारा कमेटी अध्यक्ष अरविंदर सिंघ खुराना ने दिए सुझाव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गुरूद्वारा कमेटी अध्यक्ष अध्यक्ष अरविंदर सिंघ खुराना ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही तेजी पर चिंता जाहिर की है। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन सहित नागरिकों से एतिहायतन कदम उठाए जाने के सुझाव दिए है। उन्होंने कहा है कि यदि अभी सतर्कता नहीं बरती गई तो एक बार फिर से कोरोना कहर हमें झेलना पड़ेगा। उन्होंने इस बारे में चिंता जाहिर की है कि संक्रमण के फैलाव पर रोकथाम के लिए अब तक किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए गए है।

जारी वक्तव्य में अरविंदर सिंघ खुराना ने कहा है कि राज्य सरकार एवं प्रशासन को एक बार फिर से विभिन्न स्थानों पर होने वाली गैदरिंग, रैली, और जहां जहां भीड़भाड़ पर रोक लगाने सख्त कदम उठाना चाहिए। अस्पतालों का जायज़ा लेकर पिछली गलतियों से सबक लेते हुए कमियों को दूर करने की कवायद अभी से प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए। पर्याप्त संख्या में ऑक्सिजन बेड्स के साथ जरूरी दवाईयों की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए।
अरविन्दर सिंघ खुराना ने कहा सब से ज्यादा ज़रूरी हर नागरिक को नैतिक जिम्मेदारी निभाने की है। सतर्कता बरतने के साथ अनावश्यक रूप से भीड वाले स्थानों पर जाने से बचने और नियमित मास्क पहनना जरूरी है। बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर ना भेजे। जिन व्यापारियों कभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के प्रति सजग रहे। ग्राहकों को बिना मास्क के प्रवेश न करने दे। जिनके घर में बुजुर्ग है उनका ख़्याल अच्छे से रखे। हम सब को एक बार फिर से जागरुक होने का समय आ गया है क्योंकि एक भी छोटी सी गलती कुछ भयानक तकलीफ़ ना दे जाए इस पर ध्यान देना चाहिए।