दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिले के हाकी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जिला हाकी संघ ने एक बार फिर दुर्ग शहर में एस्ट्रोटर्फ मैदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके प्रवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाकी खिलाड़ियों के लिए बेहतर मैदान के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। जिससे हाकी खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके और खिलाड़ी देश विदेश में प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।
बता दें कि हाकी के खेल में दुर्ग जिले के अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने देश के लिए खेला है। जिनमें से भारतीय हाकी टीम की पूर्व कप्तान शबा अंजुम का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन की बदौलत देश के साथ प्रदेश व जिले के नाम को प्रसिद्धि दिलाई है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से खेल प्रतिभाओं कै निखारने के नाम राज्य सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने में दुर्ग के प्रति उपेक्षित व्यवहार करती आई है। जिसके चलते शहर के खेल मैदान अस्तित्व विहीन हो गए हैं। खेल प्रतिभाओं के लिए उचित सुविधाओं की मांग को लेकर खेल संगठन आवाज उठाते रहे, लेकिन किसी प्रकार की पहल सरकार की ओर से नहीं की गई।
हाल ही में जिला हाकी संघ की मांग पर विधायक अरुण वोरा की पहल पर महिला समृद्धि बाजार के सामने खल मैदान को विकसित किया गया है। जिसमें हाकी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेला जाता है। दुर्ग में एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं होने कारण खिलाड़ी सहीं तरीके से प्रशिक्षित नहीं है पा रहे हैं। खिलाड़ियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला हाकी संघ अध्यक्ष अंसारी अहमद और सचिव गुलाम रहमान द्वारा खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।