दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा में पुराने अस्पताल में अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं वाले नये अस्पताल के निर्माण का निर्णय शासन ने पिछले वर्ष लिया था। अब नये अस्पताल की इमारत लगभग तैयार है और फिनिशिंग का काम चल रहा है। यहां आपरेशन थियेटर, रेडियोलाजी, फिजियोथैरेपी आदि सभी सुविधाएं होंगी। अस्पताल के पुराने कैंपस में एनआरसी चलेगा। इस तरह धमधा में अब बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर हेल्थ को लेकर खड़ा हो जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज धमधा में स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि नवंबर महीने तक इसका काम हो जाएगा। कलेक्टर ने कैंपस में लैंडस्केपिंग सहित मरीजों और उनके परिजनों की जरूरत के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य जरूरतें भी पूरी कर लें ताकि अस्पताल की बिल्डिंग बनते ही इसे काम में लाया जा सके। अस्पताल के निकट ही सस्ती दवाओं का स्टोर होगा। अस्पताल के पीछे कैंपस में डाक्टर्स के रहने के लिए आवास होंगे ताकि कैंपस में ही होने पर किसी भी आपात वक्त में डाक्टरों की सेवाएं ली जा सकें। कलेक्टर ने बोरी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और यहां हो रहे निर्माण कार्यों के संबंध में निर्देश भी दिए।
कलेक्टर की समझाइश के बाद भी नगपुरा में काम में नहीं आई तेजी
कलेक्टर सबसे पहले नगपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की सुस्त गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे में कार्य को तेजी से करने निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं आई है। उन्होंने एजेंसी को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए नवंबर महीने तक काम पूरा करने कहा। बोरी स्कूल का निरीक्षण भी उन्होंने किया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये। बोरी तहसील के कार्यालय का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इसका कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। धमधा में जिस जगह पर एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम का निर्माण हो रहा है वो स्कूल भी उन्होंने देखा।

