दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। लुटेरों ने बैंक कर्मचारी को अपना शिकार बनाया है। आरोपी बैंक कर्मचारी से 15 लाख रुपए की नगदी के साथ उसकी एक्टिवा छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
लूट की यह वारदात मोहन नगर थाना क्षेत्र में आज सवेरे घटित हुई।स्टेशन रोड़ स्थित इंडियन बैंक का कर्मचारी राहुल चौहान अपनी एक्टिवा वाहन से बैंक की 15 लाख रुपए की रकम कसारीडीह शाखा के लिए लेकर निकला था। इसी दौरान सिंधी कालोनी में बाइक पर सवार बदमाश उसके पास पहुंचे और धमका कर उससे रुपयों से भरा बैंक छीन लिया। साथ ही एक बदमाश ने उसकी एक्टिवा पर कब्जा कर लिया। चंद मिनटों में ही युवक रुपए से भरा बैग और एक्टिवा लेकर भाग गए। इस वारदात की सूचना राहुल चौहान (36 वर्ष) ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जगह जगह नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

