दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत यूपीएससी तथा छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रवेश परीक्षा 3 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में आयोजित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थी अपना पहचान पत्र में प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा के 1 घंटा पूर्व स्थल उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
