जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स पर रकम मांगने का आरोप, नर्सेस ने जताया विरोध, कलेक्टर से की मुलाकात

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स पर मरीज के परिजनों से रकम मांगे जानी की शिकायत को निराधार बताया है। विरोध स्वरूप नर्सेस जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंची और अपना पक्ष रखा। उन्होंने सभी पक्षों का परीक्षण करने के बाद शिकायत पर निर्णय लिए जाने की मांग की है।

इस दौरान कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि किसी मरीज द्वारा अस्पताल की स्टाफ नर्स मंजू राय के खिलाफ शिकायत की गई है। जिसमें उनके खिलाफ मरीज से पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। जो कि पूरी तरह से मिथ्या है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि वास्तव में 6 माह पहले एक महिला मरीज को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। महिला की स्थिति ठीक नहीं थी। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। जिस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए लेबर रुम के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जिस पर उन्हें स्टाफ नर्स ने रोका था। जिसके बाद परिजनों ने केस शीट छीनने की कोशिश की। केस शीट नहीं दिए जाने पर थोड़ी बहस भी हुई। जिसके बाद मामला रिफर हो गया। कुछ दिनों बाद परिजनों ने मरीज के इलाज में अधिक खर्च होने का हवाला देते हुए शिकायत की गई, जिसकी जांच पर शिकायत को सहीं नही पाया गया। इस शिकायत के परिजनों ने फिर से कलेक्टर के सामने शिकायत की है जिसमें स्टाफ नर्स पर पैसा मांगने और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावें में आकर यह झूठी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि स्टाफ नर्स ने न तो रकम की मांग की गई है और न ही किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया है।