दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शंकर नगर की खस्ता हालत सड़कों के सुधार की मांग को लेकर मोहल्ला वासियों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है। इस मुद्दे को लेकर शंकर नगर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में नागरिकों ने दुर्ग निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निगम आयुक्त हरेश मंडावी को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में शंकर नगर क्षेत्र की सड़कों का जल्द सीमेंटीकरण कराए जाने की मांग की गई है।
पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर ने बताया कि शंकर नगर के दुर्गा चौक से विजय नगर, मोहन नगर, आर्यनगगर जाने वाले मार्गों की हालत मरम्मत के आभाव में खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे होने से नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12 के नागरिक इन मार्गों का उपयोग करते हैं। लेकिन सड़कों की खराब हालत नागरिकों की परेशानी कि सबब बन गई है। इस समस्या के निराकरण के लिए वार्ड वासियों ने आज आयुक्त से मुलाकात कर मार्ग का सुधार कार्य कर यहां सीमेंटीकरण किए जाने की मांग की है। जिस पर आयुक्त से किसी प्रकार का ठोस आश्वासन प्राप्त नहीं हुआ है।

