नवनिर्मित राजीव भवन का होगा 20 को लोकापर्ण, वर्चुअल जुड़ेगें कांग्रेस के दिग्गज

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के गवलीपारा स्थित कांग्रेस भवन को नया स्वरुप प्रदान किया जा रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और 20 अगस्त को नवनिर्मित राजीव भवन में लोकर्पण कार्यक्रम जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सासंद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहेंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस पर 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के छह जिलों में नवनिर्मित राजीव (कांग्रेस) भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। बैठक में कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया कि कांग्रेस भवन हमारे लिए मंदिर के समान है। इसकी गरिमा के अनुरुप कार्यक्रम में हर कार्यकर्ता के सहयोग की भूमिका किसी न किसी रुप में होना चाहिए।

इस संबंध में प्रदश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू ने बताया कि कार्यक्रम को व्यवस्थित व भव्य स्वरुप प्रदान करने के लिए आज गोड़वाना भवन में कमेटी की संयुक्त बैठकर आयोजित की गई। जिसमें आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। प्रात: गृहप्रवेश पूजन के पश्चात भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पार्षद अब्दुल गनी विशेष रुप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
गौरवशाली इतिहास है कांग्रेस भवन का : राजेश यादव
नगर निगम सभापति राजेश यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्ष 1956 रानी झिमित कुमारी के माध्यम से निर्माण कराया गया था। इस कांग्रेस भवन से अनेक गतिविधियों को अंजाम देते हुए अनेक विभूतियों ने देश व प्रदेश का नाम रौशन किया। समयकाल परिस्थिति के अनुसार कांग्रेस भवन छोटा पडऩे लगा था। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पहल की और कांग्रेस की गतिविधियों को व्यवस्थित रुप से संचालित करने और कार्यकताओं की सुविधाओं के लिए विशाल राजीव भवन निर्माण किए जाने की घोषणा की। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।