बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ट्रेफिक को सुगम बनाना होगी पहली प्राथमिकता : सीएसपी केडी पटेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवपदस्थ सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा है कि शहरवासियों को बेहतर कानून व्यवस्था के साथ सुगम ट्रेफिक उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम, प्रशासनिक अधिकारियों व ट्रेफिक पुलिस से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग में सबसे बड़ी समस्या व्यवस्थित पार्किंग की है, इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

सीएसपी केडी पटेल ने यह बातें 4thNation से विशेष चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि दुर्ग राजनैतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां सीएम, गृहमंत्री के निवास के साथ मंत्रियों का मूवमेंट बना रहता है। एक तरह से राजधानी रायपुर के बाद यह दूसरा महत्वपूर्ण शहर है। इसके अलावा राजनैतिक गतिविधियां भी यहां अधिक रहती है। इस स्थिति में यहां के नागरिकों को बेहतर कानून व्यवस्था देना पुलिस की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि शहर का ट्रेफिक अव्यवस्थित होने की जानकारी उनके सामने आई। इसको बेहतर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। खासतौर से शहर के प्रमुख बाजारों में आवागमन सुगम हो इस दिशा में कार्य किए जाएंगे। आपातकालीन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस का प्रवेश मौके तक किया जा सके इसके लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि शहर में पार्किंग की ठीक व्यवस्था नहीं होने से ट्रेफिक अवरुद्ध होने की समस्या अधिक है। इसके लिए व्यस्ततम इलाकों में ट्रेफिक प्वाइंट बनाकर पुलिस जवानों की तैनाती कर वाहन चालकों को उचित स्थान पर वाहन पार्क किए जाने की समझाइश दी जाएगी। साथ ही निगम व जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर स्थल चिंहित कर पार्किंग स्थल डेव्हलप किए जाएंगे।