दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अगस्त क्रांति व विश्व आदिवासी दिवस पर दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गोंडवाना भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पुण्य स्मरण कर आदिवासी नेताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा व कमेटी अध्यक्ष गया पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वोरा ने कहा कि आज का दिन 9 अगस्त हमें यह याद दिलाता है कि हमारे नेताओं ने सभी समाज के लोगों को एकजुट कर संघर्ष किया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई। भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में किया गया। जिसके फलस्वरूप 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहूए महापौर धीरज बाकलीवालए कमल नारायण रुंगटा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विचार गोष्ठी स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए महापुरुषों के बलिदानए, उनकी संघर्ष यात्रा को याद किया गया। इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा कि आजादी से लेकर देश की सुरक्षाए पर्यावरण को संरक्षित रखने में आदिवासी समाज का अतुल्य योगदान रहा है। गोष्ठी में महापौर धीरज बाकलीवालए कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, परमजीत सिंह भुई, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुवाल सहित अन्य ने केंद्रीय गोंडवाना समाज के महासचिव सीताराम ठाकुर एवं सचिव पन्नालाल नेताम व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल श्रीवास्तव के पौत्र पप्पू श्रीवास्तव का भी सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया।

