दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। अगस्त क्रांति दिवस को अनअंप्लाइड यूथ स्ट्रगल कमेटी द्वारा अखिल भारतीय रोजगार मांग दिवस के रूप में मनाया गया। संगठन ने बेरोजगारों के संरक्षण की मांग को लेकर धरना भी दिया। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ उनकी बेरोजगारी अवधि के दौरान उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिए जाने और इस वर्ष के अंत तक सभी पदों पर भर्ती किए जाने की मांग सरकार से की है।
संगठन के दिनेश चौरे व आत्माराम साहू ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा व राज्य में कांग्रेस बेरोजगारों को लुभावने सपने दिखा कर सत्ता पर काबिज हुए है। जिसके बाद से उन्होंने बेरोजगारों के हितों को अनदेखा कर दिया है। जिससे देश में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ी है। कोरोना महामारी के कारण करोड़ों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा। आम जनता आर्थिक बोझ में दब कर कराह रही हैए लेकिन सरकार इस ओर से उदासीन बनी हुई है। बेरोजगार हितों को संरक्षण प्रदान करने के लिए एआईडीवाययू संगठन के तत्वावधान में यह अभियान प्रारंभ किया गया है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र पाटिलए पूजा सागरए नरेश साहूए तिरथ साहूए बिमला बाईए दुलारी साहूए विजेता मेश्रामए ममता रामटेक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

