दुर्ग, 23 अप्रैल 2025 — भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग और भिलाई जिलों के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में योगदान को रेखांकित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर उनके अपमान के गंभीर आरोप लगाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नीति एवं शोध विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल चिमुरकर रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने इतिहास में बार-बार डॉ. अंबेडकर को अपमानित किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सम्मान देने के लिए ‘पंच तीर्थ’ जैसी पहलें शुरू कीं। उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर को 1937 में चुनाव हराने की साजिश रची और संविधान सभा में प्रवेश से भी वंचित करने का प्रयास किया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की सोच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा, डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ही हमारे लोकतंत्र की नींव है, जो आज भारत को सामाजिक और आर्थिक समानता का आदर्श बना रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की माताजी को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू ने किया और आभार प्रदर्शन दिनेश देवांगन ने किया।
