दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडीकल कालेज के अधिग्रहण की दिशा में ठोस पहल का स्वागत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देश पर शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व में आज गांधी तिराहे पर छत्तीसगढ़ सरकार व मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया गया।
इस दौरान कार्यकर्ता बैनर पर स्लोगन लिखकर और तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र साहू ने कहा है कि यह फैसला दुर्ग जिले व दुर्ग संभाग के आमजनो के लिए स्वास्थ्य सुविधाओ और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।जिससे छत्तीसगढ़ राज्य को हर साल ने डेढ़ सौ चिकित्सक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया लोगों की भावना से जुड़े रहे स्वप्नदृष्टा पूर्व सांसद स्व.चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज और 700 बिस्तरों के अस्पताल का अधिग्रहण कर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के हित में बढ़ा कदम उठाया है। विधानसभा में विधेयक भी पारित हो गया है। जो छत्तीसगढ़ वसियों के साथ साथ मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये यह गौरव की बात है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध कर यह साबित कर दिया है की इनकी सोच निजीकरण को बढ़ावा देने वाली ही है।
दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार न छत्तीसगढ़ की जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति में बने चिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण का निर्णय लिया है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में एक तैयार अधोसंरचना का अधिग्रहण कर मेडिकल कालेज और 700 बिस्तर वाले अस्पताल बना हुआ मिलेगा। वहीं भाजपा 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर स्तरहीन राजनीति कर रही है।अधिग्रहण के निर्णय को लेकर पिछले दिनों से विधानसभा सत्र में सदन के अंदर व सदन के बाहर भी भाजपा के विधायक विरोध कर राजनीति कर इस पर भ्रम पैदा कर रहे है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार का प्रदेश की जनता के प्रति हमेशा उत्तरदायित्व पूर्ण व्यवहार रहा है।कांग्रेस सार्वजनिक क्षेत्र के पक्षधर है। भाजपा की केन्द्र सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार जनता की संपत्ति नहीं बेच रही हैं। एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने में लगने वाले समय की बचत होगी।हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। सरकारी खजाने से दुर्ग में एक मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ खर्च कर 5 साल इंतजार करने के बजाय लगभग डेढ़ से तीन सौ करोड़ में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के शुरू करवाने का फैसला लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया है कि वे छत्तीसगढ़ के सभी लोगो को अपना परिवार मानते है। पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर.एन वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग रमन सिंह सरकार के पिछले 15 साल के कार्यकाल को भूली नहीं है। पहले जब मामूली स्वास्थ्य सुविधा के लिए सबको भटकना पड़ता था। अब प्रदेश में उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम में दुर्ग शहर एनएसयूआई व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी रत्ना नामदेव, संदीप श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि साहू, संयोजक गोल्डी कोसरे, हरीश देवांगन, अभय दुबे, प्रांजल तिवारी, आदित्य वर्मा, ध्रुवे यादव, ज़िशान, आदित्य मसीह, राज, विकास, सोनू सहित एनएसयूआई के स्कूल विंग के छात्र नेता मौजूद थे।