दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उतई पुलिस को क्षेत्र में चल रहे एक बड़े जुआ के अड्डे का खुलासा करने में सफलता मिली है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जुआ में दांव लगाते 17 जुआरियों को अपने कब्जे में लिया है। जुआरियों के पास से फड में लगाई गई डेढ़ लाख रुपए से अधिक की रकम भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी उतई नगर के एक घर के पास जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है और यहां बावन पत्तियों के जरिए हार जीत का दांव लगाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार दबिश दी और मौके 17 जुआरियों को अपनी गिरफ्त में लिया। मौके से फड में लगाई गई रकम 1,87,320 रुपए बरामद किए गए। मौके से जुआरियो के मोबाइल और वाहन भी जब्त किए गए हैं। यह जुआ उतई के ही बलविंदर उर्फ बिट्टू सरदार के घर के पास चल रहा था।
पुलिस की गिरफ्त में आए भूपेश कुमार हरमुख पिता मोहनलाल (38 साल) निवासी ग्राम चंदखुरी, हंसराज पिता दीनानाथ प्रसाद (38 साल) निवासी सुपेला, सरफुल इस्लाम पिता जमशेद अली (38 साल) निवासी कैंप 2, छावनी, भगत प्रसाद पिता मोहन दास (57 साल) निवासी ग्राम धीरेभाट थाना नंदिनी, रुपेश सोनी पिता रामलाल (40 साल) निवासी राजीव नगर थाना दुर्ग, गजेंद्र देशमुख पिता पितांबर (32 साल) निवासी चंदखुरी थाना पुलगांव, बलराम सोनकर पिता राजू लाल सोनकर (29 साल) निवासी दुर्ग, जितेंद्र सिंह पिता गुरुदेव सिंह (38 साल) निवासी साक्षरता चौक छावनी, पप्पू साहू पिता कमला साहू (34 साल) निवासी राजीव नगर दुर्ग, नरेंद्र कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय बौवालाल (35 साल) निवासी शिवपारा मुरूम खदान सुपेला, संजय साव पिता रामधनी साहू (35 साल) साकिन कैम्प 2 छावनी, हरीश साहू पिता रामानंद साहू (28 साल) निवासी तवेरा थाना गुंडरदेही, दिनेश साहू पिता गुजुर साहू (37 साल) निवासी सुपेला, कृष्णा यादव पिता बलदेव यादव (37 साल) साकिन नेवई यादव पारा, जितेंद्र मल्लाह पिता श्रीनाथ मल्लाह (39 साल) निवासी स्टेशन मरोदा, जितेंद्र प्रसाद पिता नर्मदा (30 साल) निवासी गदा चौक सुपेला, बलविंदर सिंह पिता अमर सिंह (48 साल) निवासी हथखोज पारा उतई के खिलाफ 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।