दूर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर रिक्त दुकानों को आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। आवेदकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार दुकान का आवंटन किया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची निगम कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। जिस पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है।
बता दें कि नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत गौरव पथ दुर्ग स्थित रिक्त दुकान क्रमांक 05 (अनारक्षित ) के लिए 15 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।जिसका परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची निगम कार्यालय में चस्पा की गई है।
वहीं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र मालवीय नगर दुर्ग स्थित रिक्त दुकान क्रमांक 79 (भूतपूर्व सैनिक) के लिए दिनांक 25 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसकी पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची निगम कार्यालय में चस्पा की गई है।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत बोरसी चौक दुर्ग स्थित रिक्त (कुल 08) दुकान क्रमांक 61, 69, 74(अनारक्षित), 08 (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ),16 (तृतीय लिंग), 24 (भूतपूर्व सैनिक), 56 ( पिछड़ा वर्ग ), 44 (अनुसूचित जनजाति ) के लिए दिनांक 10 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिसमे पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची निगम कार्यालय में चस्पा की गई है।
जिस किसी को इस सूची पर कोई आपत्ति हो तो दिनांक 6 जुलाई तक कार्यालयीन अवधि में लिखित रूप से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि प्रश्चात दावा आपत्ति मान्य नही होगी।
