लूट के दो मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई क्षेत्र में घटित लूट की दो वारदातों का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। लूट के इन दो अलग-अलग मामलों में कुल 5 आरोपियों से लूट के सामान को बरामद कर जेल भेज दिया गया है। विशेष बात यह है कि पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
पहली वारदात खुर्सीपार क्षेत्र में हुई। आईटीआई सर्विस रोड मे दिनांक 4 जून की रात लगभग 8:30 बजे रावघाट से सरिया लोड करने आई ट्रेलर क्र CG 07-CB-8600 में कंपनी का सुपरवाइज़र नारायणपुर निवासी आशीष कुमार ठाकुर बैठा हुआ था। उसी दौरान 20-21 साल उम्र के तीन युवक जबरिया गाड़ी में चढ़ गए और आशीष कुमार को धमका कर उसका मोबाइल, ईयरफ़ोन छीन कर भाग गये। ट्रेलर ड्राइवर के वापस आने पर मामले की शिकायत थाना खुर्सीपार में कई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 392,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पड़ताल प्रारंभ की थी।
पड़ताल में जानकारी मिली कि देवार मोहल्ला का एक बदमाश आजाद उर्फ ढिल्ला जो धारा 307 का आरोपी है, कुछ दिनों पहले जेल से छूटा हुआ है। संदेह के आधार पर आजाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। लूट की वारदात में आजाद का साथ देने वाले शुभमदीप और सोनू राजपूत को भी पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जें से लूटे गए मोबाइल व इयर फोन को बरामद कर लिया गया है। आरोपी आजाद उर्फ ढिल्ला तथा शुभमदीप के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में पूर्व के चोरी ,मारपीट, हत्या का प्रयास ,आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज है।
वहीं एक अन्य वारदात में नंदनी रोड स्थित देशी शराब भट्ठी में लूट करने वाले दो आरोपियों को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर 11 निवासी बी मुरली व ए विवेक ने शराब खरीदने आए अधेड़ से नगदी रकम और शराब लूट ली थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से लूटी गई रकम व शराब बरामद कर ली गई है।