अच्छी खबर : 18+ का वैक्सीनेशन फिर से हुआ शुरू, दुर्ग निगम ने की सात स्थानों पर व्यवस्था

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में कल रविवार से कोरोना वैक्सीनेशन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए सात स्थानों पर निगम प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को सीजी टीका एप पर पंजीयन कराना आवश्यक होगा।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने अपील की है कि एपीएल राशन कार्ड धारी,अंत्योदय कार्ड धारी हितग्राहियों और बीपीएल हितग्राही केंद्र में जाकर टीकाकरण करवा कर कोरोना के संक्रमण से लड़ाई में सहायक बने।
इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
दुर्ग निगम क्षेत्र में गया बाई स्कूल गया नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, नवीन प्राथमिक स्कूल आदित्य नगर, दिगाम्बर जैन मंदिर, नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, महावीर कोविद सेंटर तथा दुर्ग एडी में कोरोना टीका लगाया जाएगा।