सजा भुगतने के बाद भी नहीं सुधरा मथुरा, जेल से छूटते ही बना रहा था नेटवर्क, पुलिस ने भेजा जेल

भिलाई (छत्तीसगढ़)। हत्या के प्रयास के मामले में 7 साल की कैद काटने के बाद भी संतोष शर्मा उर्फ मथुरा में सुधार नहीं आया। सजा खत्म होने के बाद जेल से रिहा हुए मथुरा ने फिर से अपराध की राह अपना ली थी। अब वह अपना नेटवर्क बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने सजायाफ्ता अपराधी मथुरा को अपने शिकंजे में ले लिया और जेल दाखिल कर दिया।
बता दें कि ट्रेन में पाकिटमारी से अपराध की दुनिया मे कदम रखने वाले मथुरा के खिलाफ छावनी, खुर्सीपार व सुपेला में चाकूबाजी, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास के दर्जनों मामले दर्ज है।
उसे खुर्सीपार थाना क्षेत्र के हत्या का प्रयास के अपराध में 07 वर्ष की सजा हुई थी। दो महीने पहले वह जेल से छूटा था। जिसके बाद अपराध की दुनिया में फिर से अपनी जमीन तैयार करने
में लगा था। जेल जाने से वह चोर बदमाशो में फेमस कैरेक्टर बन गया था। रिहाई पर उसके फॉलोवर लोगो ने सोशल मीडिया पर मथुरा इस बैक मैसेज वायरल कर अपना उत्साह दिखा रहे थे। चेलो में और लोगों मे अपना दबदबा कायम करने के लिए मथुरा ने अपना गेटअप और स्टाइल बदला रहा था। राजनीतिक लोगों मे उठना बैठना चालू कर दिया था, ताकि अपना दायरा बढ़ा सकें और संरक्षण मिल सके।
छुटभैये को दे रहा था संरक्षण
छावनी, खुर्सीपार, वैशालीनगर, सुपेला औऱ जामुल इलाको में घूम घूम कर जेल में रहने के दौरान के छोटे मोटे अपराधियो से मिलकर बैठके लेना शुरू किया अपने प्रभाव में तू कर मैं हूं न के तर्ज पर छुटमुट काम करवाना शुरू किया। उसकी सारी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र थी।
एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश और एएसपी सिटी संजय ध्रुव तथा छावनी सीएसपी विश्वाश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में अपराधियों के धरपकड अभियान के दौरान खुर्सीपार टीआई सुरेश ध्रुव द्वारा मथुरा की गिरफ्तारी पुराने मामलों में कई गई। आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी चार स्थाई वारंटों की तामिली करते हुए उसे जेल रुखसत कर दिया गया।