नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार में “अनादर और अपमान” का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस पर “सस्ते राजनीति” का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने मांग की थी कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किसी ऐसे स्थान पर किया जाए, जिसे उनका स्मारक बनाया जा सके। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया कवरेज केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इर्द-गिर्द केंद्रित रही और अन्य किसी को मंच नहीं दिया गया।
बीजेपी का जवाब
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने रविवार को इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा, “कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री की मौत का राजनीतिकरण कर रही है, जो शर्मनाक है।” उन्होंने दावा किया कि रक्षा मंत्रालय का मीडिया कवरेज में कोई हस्तक्षेप नहीं था। परंपरागत रूप से ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रम केवल दूरदर्शन (डीडी) द्वारा कवर किए जाते हैं, और सुरक्षा कारणों से प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी।
जेपी नड्डा का हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे “सस्ती राजनीति” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ. सिंह के सम्मान को लेकर झूठे आरोप लगा रही है, जबकि बीजेपी ने उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
सियासी टकराव जारी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जैसे महान नेता के लिए स्मारक न बनाना उनकी विरासत का अपमान है।” दूसरी ओर, बीजेपी ने इसे कांग्रेस की “सहानुभूति पाने की चाल” बताया।