रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए कॉल सेंटर स्थापित, इन नंबरों पर करें संपर्क

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को आवश्यकता अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने काल सेंटर की स्थापना की गई है। इलाज हेतु मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों द्वारा अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय तथा सेक्टर-9 में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आबंटन एवं उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं अस्पतालों से समन्वय हेतु कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसके नोडल अधिकारी बेनी राम साहू, सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि दुर्ग को नियुक्त किया गया है। स्थापित कॉल सेंटर का नंबर 9144701970 और 8120972205 है।