लॉकडाउन-4 : बदली गाईडलाईन, आनलाइन होम डिलीवरी की अनुमति पर लगाई गई रोक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला में लागू लॉकडाउन-4 की गाईडलाईन में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने परिवर्तन किया है। इस गाईडलाईन में ई-कॉमर्स सेवाओं के साथ सभी आनलाइन होम डिलीवरी पर दी गई अनुमति पर रोक लगा दी गई है। अब ई-कॉमर्स सेवा फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित सभी आनलाइन होम डिलीवरी सेवाएं प्रतिबंधित रहेगी। आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि होटल व रेस्तरां से स्वीगी, जोमेटो के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति जारी रहेगी अथवा नहीं। इसके अलावा गोडाउन में आवश्यक सामानों की लोडिंग व अनलोडिंग की अवधि में इजाफा किया गया है। पूर्व में यह अवधि रात 11 बजे से 4 बजे तक थी, जिसे बढा कर लोडिंग अनलोडिंग की अवधि को रात 11 बजे से सवेरे 6 बजे तक कर दी गई है।