यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार 570 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत यात्रा से ठीक पहले ब्रिटिश गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर दस्तखत कर दिए है। हालांकि नीरव मोदी को ब्रिटिश हाई कोर्ट में अपील का अधिकार अभी बाकी है।
19 मार्च, 2019 को गिरफ्तारी के बाद से वह बार-बार जमानत से वंचित होने के बाद वंड्सवर्थ जेल में बंद है। हालाँकि, उसके पास अभी भी ब्रिटेन में हाई कोर्ट के सामने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने का विकल्प है। बता दें कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश होम सेक्रेटरी ने फरवरी 2019 में दस्तखत किए थे, लेकिन उसे अब तक भारत नहीं लाया जा सका है।