दुर्ग में चल रही आंकड़ों की बाजीगरी, कुल आंकड़ों में 1778, जबकि आयु वर्ग अनुसार 1921 संक्रमित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में जहां कोरोना संक्रमण की दर बढने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं प्रशासन इन आंकड़ों को लेकर बाजीगरी कर रहा है। आज 15 अप्रैल को प्रशासन द्वारा जारी संक्रमित मरीजों की पहचान होने की कुल संख्या 1778 दर्शायी गई है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर जारी आयु वर्ग अनुसार संक्रमितों का यह आंकड़ा 1921 दर्शाया जा रहा है। आज संक्रमण से 20 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी गई है।
बता दें कि दुर्ग जिले में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन जारी होने के बावजूद कोरोना संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है। प्रतिदिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1500 से कहीं अधिक मरीजों की पहचान हो रही है। गुरुवार की रात जारी किए आंकड़ों के अनुसार दुर्ग जिले में कुल 1778 संक्रमितों की पहचान होने की जानकारी दी गई थी। जिसके कुछ समय बाद संक्रमितों का आयु वर्ग अनुसार आंकड़ा जारी किया गया, जिसमें कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1921 है। संक्रमित मरीजों की संख्या में इतना बढ़ा फेरबदल कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
सर्वाधिक युवा वर्ग हो रहा संक्रमित
गुरुवार को प्रशासन द्वारा जारी संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक संख्या युवा वर्ग की है। 20 से 50 वर्ष के वर्ग के कुल 1138 कोरोना संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 210 मरीज मिले है। 0-10 वर्ष के आयु वर्ग में 161 बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार बने है। वहीं 11-20 वर्ष के आयु वर्ग के 141 संक्रमित पाए गए है। युवा वर्ग में 21-30 आयु के 367, 31-40 वर्ग के 413, 41-50 वर्ग के 358 के आज कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।