दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण से मिडिया कर्मी जितेंद्र साहू के निधन के बाद जिले के पत्रकार उद्वेलित नजर आ रहे हैं। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने एक बार फिर कलेक्टर से मुलाकात कर संक्रमण के इस काल में पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। प्रदेश पत्रकार यूनियन ने सक्रमण से अकाल मृत्यु का ग्रास बने पत्रकार साथियों के परिजनों को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है।
संगठन द्वारा कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को सोमवार इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में समाचार संकलन से जुड़े प्रतिनिधियों को आयु बंधन की सीमा समाप्त कर सभी का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग को दोहराया गया है। इसके साथ ही पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना संक्रमण की जांच, टीकाकरण, इलाज की उपलब्धता के लिए पृथक से व्यवस्था करने की अपील शासन व प्रशासन से की गई। साथ ही मांगों पर जल्द विचार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। पत्रकारों के इस प्रतिनिधिमंडल में सतीश बौद्ध, प्रदीप सान्याल, प्रेमलाल देशमुख, आनंद राजपूत, सर्वेश सिंह, मनीष चौबे, निशांत ताम्रकार, शमशेर खान, सुनील चौहान, अभिषेक शावल आदि शामिल थे।
