कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। कवर्धा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित मातर मढ़ई में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने बतौर अतिथि शिरकत दी। इस अवसर पर 4thNation से चर्चा करते हुए उन्होंने हड़ताली पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों से काम पर वापसी की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में कर्मचारियों की समस्याएं है। समस्याओं पर सरकार विचार कर रही है। जिनका जल्द ही उचित निराकरण किया जाएगा। इसलिए हड़ताली कर्मियों को अपने काम पर लौट आना चाहिए।
बता दें कि ग्राम धरमगढ़, खपरी, गेंदपुर में मातर मढ़ई का आयोजन ग्राम पंचायतों के सौजन्य से आयोजित किया गया था। जिसमें पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर अतिथि के रूप में विशेष रूप से शामिल हुई थी। उनके साथ कार्यक्रम में धरमगढ़ के सरपंच जोहन खंडे, लोहारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लीला धनुष वर्मा, रामपुर ठाठापुर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शेष नारायण बैस, बोडला नगर पंचायत अध्यक्ष सविता साहू ने भी अतिथि के रूप में शिरकत दी।