बेमेतरा के जिला अस्पताल, बेरला व नवागढ़ के स्वास्थ्य केंद्रों में 16 को दी जाएगी कोरोना वेक्सीन

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कोरोना से बचाव के लिए प्रथम चरण का वैक्सीन लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। वैक्सीन के भंडारण से लेकर परिवहन के लिए कोल्ड चैन की व्यवस्था जिला स्तर से लेकर वैक्सीनेशन साइट तक ट्रायल भी कर लिया गया है। सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 16 जनवरी को पहले दिन कोरोना वैक्सीन जिले में 3 अस्पतालों में दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला व नवागढ़ में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। फिर हर दिन 100-100 हितग्राहियों को ही टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर पांच सदस्यीय टीम का गठन टीकाकरण के लिए किया गया। उन्होंने कहा कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क और सजग है। डॉ. शर्मा ने बताया जिला और ब्लॉक सहित शहरी क्षेत्रों में चिह्नित स्थलों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों को को-विन पोर्टल में पंजीकृत लाभार्थियों को वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
प्रदेश के लिए बनाई गई 99 वैक्सीनेशन साइट
बता दें कि प्रदेश में 99 चिह्नित वैक्सीनेशन साइटों पर 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ होना है। उनमें 5 संभागों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर व अंबिकापुर 30 वैक्सनैशन साइट्स बनेगी और बाकी के 23 जिलों में 69 वैक्सीनेशन साइट्स पर टीके लगाए जायेगें। प्रदेश में पहले चरण के लिए 2.70 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगेगा। सभी 28 जिलों में 1349 वैक्सीनेशन साइट के लिए 711 कोल्ड चेन पॉइंट स्थापित किए गए हैं।
5126 हेल्थ वर्करों की दी जाएगी वैक्सीन
बेमेतरा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए प्रथम चरण में 5,126 सरकारी व प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। जिले में टीकाकरण के लिए 26 वैक्सीन कोल्ड चैन पाइंट बनाए गए हैं। वैक्सीन लगाने के लिए 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला व सिविल अस्पताल सहित कुल 26 वैक्सीनेशन साइट बनाए हैं। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी कि आपको किस समय वैक्सीन बूथ पर पहुंचना है। इस वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए को-विन नाम से एक पोर्टल बनाया गया है।

You cannot copy content of this page