एनएसयूआई के जिला संयोजक पद की जिम्मेंदारी सौंपी गई प्रिया चौबे को

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं सोशल मीडिया के प्रदेश प्रमुख अर्पित परगनिहा ने छात्र राजनीति में उभरती नेत्री प्रिया चौबे को दुर्ग जिला एनएसयूआई के संयोजक बनाकर छात्र राजनीति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त दुर्ग जिला एनएसयूआई की संयोजक प्रिया चौबे ने भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां है कि छात्र राजनीति की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर मुझ पर जो विश्वास जताया है। उस पर खरा उतरने की मैं भरसक प्रयास करूंगी और छात्र छात्राओं से जुड़े मुद्दे मुखर रूप से उठाऊंगी।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक एवं सोशल मीडिया इंचार्ज अनुज सिंह एनएसयूआई की प्रदेश सचिव निशां देशलहरे दुर्ग जिला एनएसवाई अध्यक्ष आदित्य सिंह विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, कृति वर्मा, मोवीता, किरण साहू, विशेष गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रिया चौबे की नियुक्ति से दुर्ग जिले की छात्र राजनीति में उत्साह का संचार होगा और छात्र-छात्राएं संगठित होकर एनएसयूआई को मजबूती प्रदान करेंगे।