Top News

बत्तीस बंगला के पास मिली फांसी पर झूलती युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के बत्तीस बंगला के पास सोमवार देर शाम एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने फांसी पर झूलते शव को बरामद कर मामले को जांच में ले लिया है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
पुलिस को देर शाम बत्तीस बंगला के सामन स्थित झाड़ियों में एक युवक कि शव फांसी पर झूलते पाए जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंच कर पड़ताल प्रारंभ की गई। पड़ताल में जानकारी मिली युवक रायपुर में किसी होटल में काम करता था और वह रायपुर नाका क्षेत्र में रहने वाले अपने परिजनों से मिलने आया हुआ था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। युवक की शिनाख्त चंदन महार के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर सुरक्षित रख लिया है। कल शव परीक्षण बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।