नशे का सौदागर पकड़ाया, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां व पावडर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस द्वारा जारी नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवाओं को नशे का सामान बेचने वालें युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से नशे की गोलियां व पावडर बरामद किया गया है।
मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिक्षक नगर स्थित गार्डन के पास एक युवक नशे का सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शंकर नगर निवासी प्रवीण मेश्राम को अपनी गिरफ्त में लिया। तलाशी में उसके पास से नशे के लिए उपयोग में आने वाली अल्ट्रा जोलम की 150 गोलियां बरामद की गई। इसके अलावा उसके पास से सफेद पावडर भी बरामद किया गया है। पावडर के कोकिन होने का शक पुलिस को है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 को तहत कार्रवाई की है।

You cannot copy content of this page