दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवगठित रिसाली नगर पालिक निगम में चुनाव कराने राज्य निर्वाचन आयोग ने पहल शुरू कर दी है। रिसाली निगम क्षेत्र में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। मतदाता केन्द्र पहुंचकर नए सूची का अवलोकन कर नाम जुड़वा व कटवा सकते है।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिसाली निगम के परिसिमन बाद मतदाता सूची को 40 वार्ड के हिसाब से अलग-अलग किया गया है। इसके बाद कोरोना की वजह से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को रोक दिया गया था। अब 16 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। खास बात यह है कि यह कार्य अभियान के बीच में पड़ने वाले रविवार को भी चलेगा। रिसाली निगम क्षेत्र के मतदाता निर्धारित स्थान पर सुबह 10ः30 से शाम 5 बजे तक अपना नाम कटवा या फिर जुड़वाने की प्रक्रिया कर सकते है।
यहां होगा 40 वार्डो का पुनरीक्षण कार्य
तालपुरी ए ब्लाक, शा. प्राथमिक शाला मोहारी, शा. उच्चतर माध्यमिक मोहारी, शा. उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मरोदा, शा. प्रा. शाला नया भवन नेवई, शा. पूर्व माध्यमिक शाला डुंडेरा, शा. उच्चतर माध्यमिक शाला डुंडेरा, शा. प्रा. शाला जोरातराई, शा. प्रा. शाला स्टोर पारा पुरैना, शा. प्रा. शाला पुरैना, शा. प्रा. शाला भाठापारा रूआबांधा, मिट्टी परीक्षण केन्द्र प्रयोगशाला रूआबांधा, बीएसपी पूर्व मा. शाला रूआबांधा सेक्टर सेंटथामस काॅलेज रूआबांधा, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूआबांधा, बीएसपी अंग्रजी मीडियम स्कूल रूआबांधा, भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा कैंप, जूनियर प्राथमिक शाला स्टेशन मरोदा, डीपीएस रिसाली, मैत्री विद्या निकेतन रिसाली, सेंट थामस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसाली, शारदा विद्यालय रिसाली, नवीन प्रा. शाला (नया भवन) रिसाली।
वर्तमान पर एक नजर
वार्ड संख्या – 40
कुल मतदाता – 91481
पुरूष मतदाता – 45968
महिला मतदाता – 45511
अन्य – 2

