राज्य सरकार ने तय की रबी फसल के बीजों के दाम निर्धारित, जानिए किस बीज की क्या है कीमत

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश सरकार ने रबी सीजन की फसलों के लिए बीज विक्रय की दरों को भी निर्धारित कर दी है। जिनमें गेहूं, चना, मटर, तिवड़ा, मसूर और तिलहनी फसलों में सरसों, अलसी, कुसुम के बीज शामिल है।

प्रायः रबी की फसल अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान बोई जाती है। जिसे कम तापमान में बोया जाता है, और फसल की कटाई फरवरी और मार्च के महीनों में कर दी जाती है।
सरकार ने इस वक्त बीज का भंडारण सहकारी समितियों में कर रखा है। सरकार द्वारा तय किए गए बीजों के दामों में ऊंची किस्म का गेहूं – 3040 रुपये प्रति क्विंटल, बौनी किस्म का गेहूं – 2960 रुपये प्रति क्विंटल, चना समस्त किस्म  – 6800 रुपये प्रति क्विंटल, मटर समस्त किस्म  – 9000 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर समस्त किस्म  – 7000 रुपये प्रति क्विंटल, तिवड़ा समस्त किस्म – 5200 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों समस्त किस्म – 5750 रुपये प्रति क्विंटल, अलसी समस्त किस्म – 5600 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम समस्त किस्म –  5750 रुपये प्रति क्विंटल शामिल है।