सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ, इस तारीख तक करें आवेदन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाईट  https://aissee.nta.nic.in पर 19 नवम्बर तक कर सकते हैं। आवेदन पत्र संशोधन करने की तिथि 29 नवम्बर तक और प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

कक्षा 6वीं में 100 और कक्षा 9वीं के लिए 22 रिक्त सीटों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और बस्तर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छकु अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना, अवधि, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण आवश्यकताएं इत्यादि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की  https://aissee.nta.nic.in पर एवं सैनिक स्कूल  अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाईट  www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते हैं।