रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के वनमण्डल रायगढ़ के अंतर्गत मौदहापारा-रायगढ़ स्थित शंकर सॉ मिल में वन विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा यहां जांच के दौरान आरा मिल में टीपी की आड़ में अवैध लकड़ी का करोबार सहित व्यापक पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई। जिसके चलते शंकर सॉ मिल को सील कर दिया गया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन और वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रशिक्षु रेंजर लीला पटेल के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा शंकर सॉ मिल के संचालन के संबंध में जांच जारी है। टीम द्वारा वहां स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करने पर कई तरह की गड़बड़ी पाई गई। शंकर सॉ मिल के कैम्पस में प्रतिबंधित प्रजाति के सेमल तथा अर्जुन आदि की लकड़ियां वृहद मात्रा में पाई गई। जिसका स्टॉक रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं पाया गया। इस तरह वहां शंकर सॉ मिल में टीपी की आड़ में अवैध लकड़ी की तस्करी, अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति के लकड़ियों का संग्रहण और बिना लाइसेंस विनिर्माण करते पाए जाने के कारण तत्काल उसे सील कर आगे जांच की कार्रवाई जारी है।