दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिले में कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत लगातार पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिश लगातार जारी है। इसी बीच दुर्ग जिले को एक अच्छी खबर मिली है कि कोविड-19 केयर सेंटरों की रैंकिंग में दुर्ग जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। थर्ड पार्टी द्वारा किये गए इस असेसमेंट में लगातार कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध सेवाओं पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही मरीजों से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं।पिछले हफ्ते टॉप थ्री में था जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयत्न किए गए और इस बार रैंकिंग में सुधार आया।