बाढ़ से बचाव के लिए सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा को मिलेगी मोटर बोट, सरकार ने 21 मोटर बोट खरीदने की दी अनुमति

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य आपदा कार्यवाही बल (एस.डी.आर.एफ.) के उपयोग हेतु 21 मोटर बोट (आठ सीटर) क्रय करने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से दो करोड़ 20 लाख 29 हजार 420 रूपए की राशि आबंटित कर मोटर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले माह बाढ़ की समीक्षा की थी। इस दौरान जिलों में मोटर बोट की कमी होने का मामला सामने आया था। मुख्यमंत्री ने आवश्यकतानुसार मोटर बोट क्रय करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से महानिदेशक नगर सेना एवं नगरीय सुरक्षा मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर को 21 नग मोटर बोट (8 सीटर) क्रय करने का स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है।
इसी तरह से मुख्यमंत्री ने बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए भी बाढ़ राहत और बचाव कार्य के लिए मोटर बोट खरीदने के निर्देश दिए थे। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने तीनों जिलों के कलेक्टरों को एक-एक 30 सीटर मोटर बोट खरीदने के लिए 30-30 लाख की राशि आबंटित कर मोटर बोट क्रय करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।