रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांकेर जिला मुख्यालय में पत्रकारों के साथ घटित घटना के तथ्यों के अन्वेषण के लिए राज्य शासन द्वारा सम्पादक नवभारत राजेश जोशी की अध्यक्षता में गठित पत्रकार दल 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को कांकेर प्रवास में रहेगा। पत्रकार दल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित कोई तथ्य अथवा जानकारी है, तो वह उन्हें प्रस्तुत कर सकता है। जांच में पारदर्शिता बरतने के लिए जानकारी प्रस्तुत करने वाले हर व्यक्ति की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। पत्रकार दल के अन्य सदस्य अनिल द्विवेदी सम्पादक आज की जनधारा, सुरेश महापात्र सम्पादक बस्तर इम्पेक्ट, सगुफ्ता सिरीन सहायक सम्पादक राष्ट्रीय हिन्दी मेल, रूपेश गुप्ता संवाददाता स्वराज एक्सप्रेस तथा राजेश शर्मा ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर कांकेर हैं।