Poco X3 स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। Poco X3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की क़ीमत 16, 999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 18, 499 रुपये, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की क़ीमत 19, 999 रुपये है। फ़ोन कोबाल्ड ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फ़ोन की सेल दोहपर 12 बजे शुरू होगी। Poco X3 तीन वेरियंट और दो कलर ऑप्शन में बाज़ार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 6, 000mAh बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर जैसी खूबियाँ हैं।
Poco X3 में 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम दिया गया है। फ़ोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर चलता है। पोको के इस स्मार्टफोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं