लॉक डाउन के फैसले से सहमत नहीं छोटे व्यापारी, पहुंचे कलेक्टोरेट, बोले घर चलाना हो जाएगा मुश्किल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में लॉक डाउन के फैसले को लेकर विरोध के स्वर सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को इस फैसले के विरोध में व्यापारी कलेक्टोरेट पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि चिल्हर व फुटकर व्यापारी पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, अब दुकान बंद किया गया तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। इसकी जगह दुकानदारों को स्वेच्छा से दुकान बंद करने अथवा समय का विकल्प दिया जाना चाहिए।
कलेक्टोरेट पहुचने वालों में दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग कारोबार से जुड़े व्यापारी शामिल थे। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का फैसला केवल बड़े व्यापारियों से रायशुमारी कर लिया गया है। जिनके महीनों दुकान बंद होने के बाद भी उन्हें फर्क नहीं पडऩा है, लेकिन अधिकतर छोटे दुकानदारों का घर रोज के व्यापार से ही चलता है। ऐसे व्यापारियों को समय का विकल्प दिया जा सकता था। व्यापारियों का कहना था कि दुकान बंद रखने से किराए पर कारोबार करने वालों पर दोहरा मार पड़ेगा। ऐसे में छोटे व्यापारियों को शर्तों के साथ समय का विकल्प दिया जाना चाहिए। मांग करने वालों में मेहरबान सिंह, आशीष जैन, विनोद जैन, गोपाल, रितेश अग्रवाल, विकास गुप्ता, रितेश जैन, वीआर साहा, विजय जैन शामिल थे।