दुर्ग (छत्तीसगढ़)। व्यायाम शिक्षक की नौकरी दिलाने का सौदा 2 लाख रुपए में कर 50 हजार रुपए हडप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी ने आवेदक महिला के पति को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भतीजा बता कर अपने विश्वास में ले लिया था। बाद में झूठ का खुलासा होने पर इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला दुर्ग के दीपक नगर निवासी गुलशन बघेल (28 वर्ष) से संबंधित है। मामले की शिकायत भिलाई-3 थाना में की गई है।
शिकायत के अनुसार पुराना बाजार चौक पाटन निवासी प्रशांत शुक्ला (35 वर्ष) ने बताया कि, 20 जुलाई को दीपक नगर दुर्ग निवासी गुलशन बघेल पिता रमेश बघेल ने सिरसा गेट भिलाई 3 में बुलाया था। वह अपने दोस्त बैकुण्ठ नगर केम्प 2 निवासी लवजीत सिंह व आदित्य तिवारी के साथ पहुँचा। मुलाकात के दौरान गुलशन बघेल ने बताया कि, मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल मेरे चाचा हैं किसी को नौकरी लगाना है तो बताओ। इस पर प्रशांत ने विश्वास कर लिया और गुलशन को बताया कि पत्नी अमिता शुक्ला ने व्यायाम टीचर के लिए फॉर्म भरा है। उसे नियुक्त करवा दें। इस पर गुलशन बघेन ने कहा कि, 2 लाख रूपये लगेगा। जिस पर 50 हजार रूपये नगद देतें हुए प्रशांत ने बाकी रकम नौकरी लगने के बाद देने का कहा। चार-पाँच दिनों के बाद मुझे पता चला कि गुलशन बघेल मुख्यमंत्री का भतीजा नहीं है फर्जी व्यक्ति है। पुलिस ने प्रशांत शुक्ला की शिकायत पर जाँच के उपरांत धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गुलशन बघेल को उसके निवास के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का मुख्यमंत्री के परिवार से दूर-दूर तक का कोई वास्ता नहीं है।