दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के हृदय स्थल इंदिरा मार्केट रोड़ पर बेजा कब्जा कर फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले कब्जा धारियों को विस्थापित होना होगा। इस संबंध में कारोबारियों द्वारा हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की गई थी, जिसमें कब्जा स्थल पर ही कारोबार किए जाने की अनुमति मांगी गई थी। इन याचिकाओं को 31 मई को ही हाईकोर्ट की बेंच द्वारा खारिज कर दिए जाने की जानकारी निगम प्रशासन द्वारा दी गई है। याचिकाओं के खारिज होने की अधिकृत जानकारी मिलने के बाद निगम प्रशासन ने जल्द ही कब्जा धारियों को बेदखल किए जाने का दावा किया है।
बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व शहर के तत्कालीन सीएसपी भोजराम पटेल नेतृत्व में अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के दौरान इंदिरा मार्केट रोड पर काबिज कब्जा धारियों को भी बेदखल किया गया था। इस कार्रवाई का शहर विधायक द्वारा पुरजोर विरोध किया गया था। इस बेदखली के बाद राजनैतिक संरक्षण के चलते बेजाकब्जाधारी फिर से काबिज हो गए थे। निगम द्वारा किए जा रहे व्यवस्थापन से इंकार करते हुए इसी स्थान पर कारोबार करने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थी।