राजस्थान विधानसभा संकट, नेता प्रतिपक्ष ने कहा गहलोत सरकार के खिलाफ कल लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली। राजस्‍थान का विधानसभा सत्र 14 अगस्‍त से प्रारंभ हो रहा है। एक दिन पहले राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने कहा है कि हम अपने सहयोगी दलों के साथ कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। वहीं सचिन पायलट की घरवापसी से गहलोत सरकार पर आया संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है।