नई दिल्ली। सेना अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में और गिरावट आने की खबर है। पूर्व राष्ट्रपति अब भी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और उनके स्थिति और खराब हो गई है। इससे पहले, आज दोपहर को अस्पताल ने बुलेटिन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ब्रेन सर्जरी के बाद मुखर्जी की हालत नाजुक है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस संक्रमण से भी जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए सोमवार को दी थी।
आर्मी अस्पताल में बयान में कहा, ब्रेन मेंं ब्लड क्लॉट के लिए 10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति की इमरजेंसी सर्जरी की गई। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उनका स्वास्थ्य और खराब हो गया है। वह अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं। 84 वर्ष के प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती हैं।